बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर एडवोकेट परमेश्वर शर्मा हुए विजय

भीलवाड़ा समाचार 
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)
 स्थानीय बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर एडवोकेट परमेश्वर शर्मा  व उपाध्यक्ष पद पर रामदयाल जाट हुए विजय।  निर्वाचन अधिकारी लाल सिंह सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को न्यायलय परिसर मे हुए मतदान मे 60 मतदाताओं मे से 59 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमे से एक मत खारिज हुआ । बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए परमेश्वर शर्मा को 44 मत मिले व  राजेश पारीक को  14 मत मिले एवं उपाध्यक्ष पद के लिए रामदयाल जाट को 35 व  विवेक कुमार बंब 22 मत मिले व दो मत खारिज हुए । वही बार एसोसिएशन सचिव पद पर पीयूष खंडेलवाल व कोषाध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह पाडलेचा एंव पुस्तकालय अध्यक्ष पद  पर ज्योति आमेटा निर्विरोध निर्वाचन हुआ । सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अधिवक्ताओ ने स्वागत किया।